परम पूज्य सिद्धांत चक्रवर्ती, श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज की पावन आशीर्वाद व सानिध्य में निर्मित नूतन जैन लाल मंदिर का भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा उन्ही ससंघ सानिध्य में 09मई से 15मई तक संपन्न हो रहे हैं जिसमे पूज्य आचार्य श्री के साथ साथ एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज, उपाध्याय श्री प्रज्ञसागर जी मुनिराज,मुनि श्री ज्ञानानंद जी मुनिराज,मुनि श्री सर्वानन्द जी मुनिराज एवं
क्षुल्लक श्री विभंजन सागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ है. 09मई को कार्यक्रम का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुआ तथा 10मई को गर्भ कल्याणक पूर्व रूप,11मई को गर्भ कल्याणक उत्तर रूप, 12मई को जनम कल्याणक व विशाल शोभा यात्रा,13मई को तप कल्याणक, 14मई को ज्ञान कल्याणक एवं 15मई को मोक्ष कल्याणक की क्रियाएं संपन्न होंगी.इस पंचकल्याणक में मूलनायक तीर्थंकर भगवान महावीर की जीवन झलकियाँ दिखाई जाएँगी.नूतन मंदिर सम्पूर्ण रूप से लाल पत्थर से निर्मित हुआ है इसलिए आचार्य श्री ने इसका नाम नूतन जैन लाल मंदिर रखा.इस मंदिर के निकटतम मेट्रो स्टेशन गोविन्द पुरी का है.
क्षुल्लक श्री विभंजन सागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ है. 09मई को कार्यक्रम का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ संपन्न हुआ तथा 10मई को गर्भ कल्याणक पूर्व रूप,11मई को गर्भ कल्याणक उत्तर रूप, 12मई को जनम कल्याणक व विशाल शोभा यात्रा,13मई को तप कल्याणक, 14मई को ज्ञान कल्याणक एवं 15मई को मोक्ष कल्याणक की क्रियाएं संपन्न होंगी.इस पंचकल्याणक में मूलनायक तीर्थंकर भगवान महावीर की जीवन झलकियाँ दिखाई जाएँगी.नूतन मंदिर सम्पूर्ण रूप से लाल पत्थर से निर्मित हुआ है इसलिए आचार्य श्री ने इसका नाम नूतन जैन लाल मंदिर रखा.इस मंदिर के निकटतम मेट्रो स्टेशन गोविन्द पुरी का है.
No comments:
Post a Comment
क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?