Thursday, June 9, 2011

अतिशय क्षेत्र हस्तिनापुर में होगा प्रभावनामई चातुर्मास

परम पूज्य सिद्धांत चक्रवर्ती श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय शिष्य परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल चातुर्मास इस वर्ष हस्तिनापुर स्थित श्री आदिवीर विद्याश्री संसथान में स्थापित होगा.पूज्य आचार्य श्री ने श्रुत पंचमी के दिन घोषणा व आशीर्वाद देते हुए हस्तिनापुर चातुर्मास का निर्देश दिया.चातुर्मास में साधना हेतु पूज्य एलाचार्य श्री के साथ साथ मुनि श्री शिव सागरजी,मुनि श्री ज्ञानानंद जी मुनिराज,मुनि श्री सर्वानन्द जी मुनिराज,ऐलक श्री विमुक्त सागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी एवं क्षुल्लक श्री सुखानंद जी महाराज चातुर्मासरत रहेंगे.
पूज्य एलाचार्य श्री दिल्ली में ग्रीन पार्क,शकरपुर,अशोक नगर,करावल नगर होते हुए मंडोला पहुचेंगे जहाँ ऐलक विज्ञानसागर जी के चातुर्मास की घोषणा होगी और फरवरी में होने वाले पंचकल्याणक के पात्रों की घोषणा की जाएगी.यहाँ से विहार कर बरनावा,सरधना,मेरठ आदि नगरों में विहार कर हस्तिनापुर प्रवेश होगा और १४ जुलाई को चातुर्मास स्थापना की जाएगी.

Wednesday, June 1, 2011

श्रुत पंचमी महोत्सव 27 मई 2012

भद्रबाहु स्वामी के समय में बारह वर्ष का महा दुर्भिक्ष पड़ा था और इसी समय से स्मरण शक्ति कमजोर होना प्रारंभ हो गई थी.आचार्य श्री भद्रबाहु स्वामी (४३३ब्क-३५७ब्क) की परंपरा में दो महँ आचार्य हुए-आचार्य धरसेन और आचार्य गुणधर. आचार्य धरसेन गिरनार की गुफाओं में रहा करते थे. अभी तक समस्त ज्ञान स्मरण किया जाता था और इसी प्रकार से सिखाया भी जाता था लेकिन आचार्य धरसेन से देखा कि समर शक्ति कमजोर होने लगी है जिसके चलते ज्ञान का आभाव न हो जायेगा जो कुल मिलाकर धर्म की हानी ही करेगा. तब उन्होंने दो योग्य संतों को दक्षिण भारत से बुलवाया जिनका नाम पुष्पदंत और भूतबली था. आचार्य धरसेन ने उनकी परीक्षा के लिए एक ही मंत्र में एक अक्षर ज्यादा और एक अक्षर कम करके सिद्ध करने को कहा.जब दोने संतों ने 
इस मंत्र का ध्यान किया तो दो देविया प्रकट हुई जिसमे एक देवी 
कानी और एक देवी के दन्त बहार थे.इसे देख दोनों मुनि समझ गए की मन्त्र में अशुद्धि है तब उन दोनों ने उसे शुद्ध कर पुनह उसे सिद्ध किया तब वे देविया अपने सही रूप में उपस्थित हुई.उस सही मन्त्र को लेकर दोनों मुनि आचार्य धरसेन के पास गए जिसे देख कर आचार्य श्री समझ गए की ये दोनों मुनि ही योग्य है जिन्हें श्रुत का ज्ञान कराना उचित होगा.आचार्य धरसेन ने उन्हें समस्त श्रुत का ज्ञान प्रदान किया जिसे दोनों योग्य मुनियों ने ग्रहण कर प्रथम श्रुतखंड की रचना की और नाम दिया "षटखंडागम". इस ग्रन्थ की रचना ज्येष्ठ सुदी पंचमी को अंकलेश्वर में संपन्न हुई जिस दिन को हम श्रुत पंचमी पर्व के रूप में मानते हैं.इस ग्रन्थ का मंगलाचरण णमोकार मंत्र से किया गया है.प्रथम खंड की रचना पुष्पदंत आचार्य ने की शेष रचना भूतबली आचार्य ने पूर्ण की. इसी ग्रन्थ के आधार पर अनेको शास्त्रों की रचना हुई और अनेको प्राचीन आचार्यों ने अपने विचार और अनुभवों को वर्तमान श्रावकों के लिए संजोया जिन्हें आज हम शास्त्रों के रूप में अध्यन करते हैं.तभी से लिखित ज्ञान का प्रारंभ हुआ जो वर्तमान काल में एक प्रबुद्ध व ठोस माध्यम है प्रचार प्रसार एवं कार्य शैली का.

    उपरोक्त कहानी से आप समझ गए होंगे कि जैन शास्त्र की महत्ता क्या है.आप इन शास्त्रों का स्वाध्याय निरंतर करे यदि आप भी कुछ जिनशासन के लिए कुछ करना चाहते हैं.माँ जिनवाणी की जय.

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com