परम पूज्य सिद्धांत चक्रवर्ती श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय शिष्य परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल चातुर्मास इस वर्ष हस्तिनापुर स्थित श्री आदिवीर विद्याश्री संसथान में स्थापित होगा.पूज्य आचार्य श्री ने श्रुत पंचमी के दिन घोषणा व आशीर्वाद देते हुए हस्तिनापुर चातुर्मास का निर्देश दिया.चातुर्मास में साधना हेतु पूज्य एलाचार्य श्री के साथ साथ मुनि श्री शिव सागरजी,मुनि श्री ज्ञानानंद जी मुनिराज,मुनि श्री सर्वानन्द जी मुनिराज,ऐलक श्री विमुक्त सागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी एवं क्षुल्लक श्री सुखानंद जी महाराज चातुर्मासरत रहेंगे.
पूज्य एलाचार्य श्री दिल्ली में ग्रीन पार्क,शकरपुर,अशोक नगर,करावल नगर होते हुए मंडोला पहुचेंगे जहाँ ऐलक विज्ञानसागर जी के चातुर्मास की घोषणा होगी और फरवरी में होने वाले पंचकल्याणक के पात्रों की घोषणा की जाएगी.यहाँ से विहार कर बरनावा,सरधना,मेरठ आदि नगरों में विहार कर हस्तिनापुर प्रवेश होगा और १४ जुलाई को चातुर्मास स्थापना की जाएगी.