Saturday, November 2, 2013

चातुर्मास निष्ठापन महोत्सव

Vasunandi_ परम पूज्य राष्ट्र संत श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का भव्य 26वां चातुर्मास निष्ठापन महोत्सव का आयोजन 08 नवंबर को भव्यता के साथ संपन्न होने जा रहा है जिस अवसर पर अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होगा साथ ही चातुर्मास  सहयोगी श्रावकों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। चातुर्मास का अंतिम आयोजन बड़े ही भक्ति भाव से संपन्न कराया जा रहा है जिसमे चातुर्मास स्थली पर अंतिम प्रवचन सुनने का अवसर भी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। अपने अपने नगर में प्रवेश कराने हेतु सीकरी, पहाड़ी, पुन्हाना, डींग, फिरोज़पुर झिरखा, होडल, कोसी कलां, कामां, आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, राजाखेड़ा, अजमेर, जयपुर, फरीदाबाद, अलीगढ, दिल्ली, तिजारा, धारूहेड़ा, पलवल, आदि अनेकों समितियों ने निवेदन किया है परन्तु अभी पूज्य गुरुदेव ने कोई भी विहार को लेकर घोषणा नहीं की है जिसके चलते सभी समाज अपने नगर के लिए स्वीकृति प्राप्त करने के लिए अति उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
अभी अलीगढ में 21 से 26 फरवरी 2014, फरीदाबाद में 06 से 12 फरवरी 2014 और राजाखेड़ा में 19 से 25 जनवरी 2014 में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में सानिध्य प्रदान करने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है  प्राप्त कर स्थानीय समाजों ने अपनी अपनी तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी हैं, वहीं जम्बूस्वामी तपोस्थली और फ़िरोज़ाबाद में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के लिए स्वीकृति अभी प्रदान नहीं कि है।
26 वां चातुर्मास विभिन्न आयोजनों के साथ संपन्न हुआ जिसका 21 जुलाई को चातुर्मास कलश स्थापना महोत्सव के साथ शुभारम्भ हुआ था। 08 सितम्बर को भव्य स्तर पर युगल मुनि दीक्षा व युगल क्षुल्लक दीक्षा का आयोजन हुआ जिसमे लगभग 15000 जन समूह की उपस्थिति दर्ज हुई। तत्पश्चात 10 सितम्बर से पर्वराज पर्युषण में श्रावक साधना व धर्म संस्कार शिविर का आयोजन सानंद संपन्न हुआ। 20 अक्टूबर को विशाल आयोजन को लिए हुए पूज्य एलाचार्य श्री का रजत मुनि दीक्षा महोत्सव का समायोजन किया गया तथा इसी शुभायोजन में संयमोपकरण पिच्छिका परिवर्तन भी सहर्ष पूर्णता को प्राप्तहुआ। पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने का अवसर क्षेत्र के अध्यक्ष श्री आर सी गर्ग जैन ने प्राप्त किया। 3 नवंबर को भगवन महावीर निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा तत्पश्चात 08 नवंबर को चातुर्मास निष्ठापन महोत्सव के अंतर्गत मंगल कलश वितरण किया जायेगा जिसमे श्री प्रवीण जैन 'मुन्नू , गाज़ियाबाद को मुख्य कलश प्रदान किया जायेगा। साथ ही 25 मंगल कलश का भी ड्रा द्वारा निर्णय लिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com