Thursday, September 4, 2014

आचार्य श्री विद्यानंद प्रतियोगिता

          प.पू. श्वेत पिच्छ्चार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज को समर्पित व उन्ही के नाम से प्रकाशित होने वाली ये प्रतियोगिता पिछले 13 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रही है जिसकी पावन प्रेरणा प. पू. अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के द्वारा प्राप्त हुई है।
          वर्ष 2014 के अंक में कुल 169 प्रश्न हैं जिनके मात्र अ, ब, स, द अथवा य में ही उत्तर देने हैं। प्रश्न संकलन रोचक और ज्ञान वर्धक तरीके से किया गया है जो पूज्य आचार्य श्री के स्वाभाव की तरह सरल और चर्या के सदृश कठोर का अनुपम ताल मेल है।
           प्रतियोगिता जमा करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर है तथा परिणाम घोषणा व पुरस्कार वितरण 26 अक्टूबर 2014 को पिच्छि परिवर्तन के अवसर पर किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार (भगवान ऋषभदेव पुरस्कार) ₹25000/- की नकद राशी अथवा इतनी ही राशी का पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार (जम्बूस्वामी पुरस्कार) ₹15000/- की नकद राशी अथवा इतनी राशी का पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार (आचार्य कुन्दकुन्द पुरस्कार) ₹11000/- की नकद राशी अथवा इतनी ही राशी का पुरस्कार। इसके साथ साथ 26 विशेष सांत्वना (आचार्य श्री शांति सागर पुरस्कार) , 90 सामान्य सांत्वना पुरस्कार (श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद पुरस्कार), 108 सांत्वना पुरस्कार (एलाचार्य श्री वसुनंदी पुरस्कार) से प्रतियोगियों को सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगी का परिणाम घोषणा के अवसर होना आवश्यक है।

No comments:

Post a Comment

क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com