Monday, July 11, 2011

वसुनंदी विहार में संपन्न हुआ जिनमन्दिर शिलान्यास समारोह

भक्तों की भक्ति की कोई सीमा नहीं होती, ऐसा साबित किया है मेरठ के निवासी भक्तों ने जहा एक नई कालोनी का नाम बदल कर वसुनंदी विहार कर दिया जिसका अभी निर्माण चल ही रहा है.अप्रैल के महीने में उस कालोनी का भूमि पूजन करके नाम वसुनंदी विहार रखा ही था कि वहां जितनी भी जमीन थी सब हाथो हाथ बिक गई.भक्तो कि श्रद्धा और भक्ति यही सीमित नहीं रही उन्होंने वह एक सुन्दर जिनालय कि स्थापना का भी भाव बनाया तब पूज्य गुरुदेव से चर्चा कि तो संकेत मिला कि श्री १००८ अभिनन्दन नाथ तीर्थंकर का जिनमन्दिर बहुत ही शोभायमान होगा.इतना सुनते ही श्रावकों ने जिनमन्दिर शिलान्यास कि तैयारी प्रारंभ कर दी और १० जुलाई २०११ को भव्य जिनालय कि स्थापना हेतू पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के ससंघ सानिध्य में प्रातः ८ बजे शिलान्यास संपन्न किया.हजारों कि भीड़ में गुरुदेव आसमान में चाँद तारों से घिरे नज़र आ रहे थे.मेरठ समाज को एक नई चेतना प्रदान करने वाले पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज कि उर्जा और शक्ति के साथ साथ सम्पूर्ण आशीर्वाद भारत के समस्त समाज को प्राप्त हो यही हर भक्त की भावना है.

No comments:

Post a Comment

क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com