शांति,कुन्थु,अर तीर्थंकर की जन्म कल्याणक स्थली, एतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में कार्तिक मेले के शुभ अवसर एवं चातुर्मास के निष्ठापन पर परम पूज्य राष्ट्र संत, सिद्धांत चक्रवर्ती श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय प्रभावक शिष्य परम पूज्य अभिक्षण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज (ससंघ) का भव्य
पिच्छि परिवर्तन एवं दीक्षा महोत्सव
गुरूवार दिनांक 10 नवम्बर 2011
प्रातः 10 बजे से
स्थान: श्री आदिवीर विद्याश्री जैन आश्रम, पाण्डवान रोड, हस्तिनापुर (मेरठ,उ.प्र.)
कार्यक्रम
9 नवम्बर
प्रातः 7 बजे सामूहिक पूजन
दोपहर 2 बजे से संगीत व मेहँदी
संयम 5 बजे से गोद भराई एवं बिनोली
10 नवम्बर
प्रातः 10 बजे से दीक्षा संस्कार
मुनिद्वय श्री ज्ञानानंद जी एवं श्री सर्वानन्द जी मुनिराज की वाग्दीक्षा
मुनिद्वय श्री ज्ञानानंद जी एवं श्री सर्वानन्द जी मुनिराज की वाग्दीक्षा
प्रातः :11 बजे से क्षुल्लक दीक्षा संस्कार विधि
(सरधना निवासी ब्र.अमोलक चंद जी जैन,नवम प्रतिमा धारी)
दोपहर 12 बजे से पिच्छि परिवर्तन
दोपहर 01 बजे से चातुर्मास मंगल कलश ड्रा एवं वितरण
कार्यक्रम के उपरांत भोजन ग्रहण कर अनुग्रहित करें
आयोजक : श्री आदिवीर विद्याश्री चैरीटेबल ट्रस्ट, हस्तिनापुर
No comments:
Post a Comment
क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?