Monday, July 30, 2012

मेरी क्या गलती थी?

भ्रूण हत्या माँ के कोख में......
कातर निष्ठुर निगाहों से
बच्चे बड़े ही मासूमियत से पूछते हैं.........
अपने जनक और जननी को 
मेरी क्या गलती थी?
मेरी हत्या क्यों करते हो?
जब दुनिया नहीं दिखाना था  
अपने कोख में क्यों पन्पाये?
भविष्य के सुनहरे सपने ही क्यों दिखलाये?
यदि लड़की होना ही अभिशाप है तो
माँ.............
बता तू कहाँ से आई?
प्रकृति के साथ क्यों करते हो खिलवाड़ तुम
हत्या का पाप क्यों करते हो तुम
यदि इसी तरह से, मेरी हत्या कोख में होगी
तो यह सृष्टि कैसे चलेगी?
कन्या को लक्ष्मी कहते हो
और फिर लक्ष्मी के आने से डरते हो..
सभी लड़के कुवारें रह जायेंगे 
वंश कैसे चलेगा.......?
जब माता,सुता, जननी न होगी....
कन्या तो आज सभी क्षेत्रों में
अपने वंश का नाम रोशन करती है
अन्तरिक्ष से लेकर जमीन पर 
सभी में अपने दम पर कुलाएं भारती है
भ्रूण हत्या की यह बीमारी कहाँ से आई..?
समस्त भूतल पर हत्यारों को लायी है
क्या तुम अपनी संतानों के प्रति इतने क्रूर हो गए हो
जिसे जन्म देने से पहले ही दफ़न कर गए हो
सोचो और चेतो!!!!!!!!!!!
क्यों कोख में मेरी हत्या कर ब्रह्म पाप कमाते हो?
मेरी क्या खता थी कि तुम अपने वंश के 
हमें नहीं अपनाते हो.
तुम्हारे वंश की संवाहक बनूँगी
माँ, बेटी, बहन, पत्नी बनूँगी...
प्यार, वात्सल्य, करुणा, ममता 
मेरी कोख से पैदा होती है
प्रकृति को अपने नियमों पर चलने दो.
कन्या नारी को पुन्हः इस धरा पर प्रतिष्ठित करने दो.

आओ हम संकल्पित हो, इस रक्षा बंधन के पावन पर्व पर कन्या भ्रूण हत्या को अपने समाज और राष्ट्र से समाप्त करने के लिए..

जय जिनेन्द्र 
जय गुरुदेव 

No comments:

Post a Comment

क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com