Sunday, May 6, 2012

चौदह वर्षों बाद संपन्न हुआ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव



भारत की राजधानी दिल्ली से सटे इन्द्रापुरी (लोनी, गाज़ियाबाद) में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लगभग चौदह वर्ष से निर्माणाधीन था परन्तु धनाभाव के चलते मंदिर का कार्य संपन्न नहीं हो पा रहा था. मंदिर वास्तु के अनुसार काफी दोष से परिपूर्ण था जिसे देखने पर परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ने उसका उपाय बताया और मात्र तीन महीनों में ही पंचकल्याणक संपन्न हो गया.

परम पूज्य श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रभावक, लोह पुरुष एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ के परम पुनीत,मंगलकारी सानिध्य में २३ अप्रैल से २९ अप्रैल तक श्री आदिनाथ जिन्बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा सानंद संपन्न हुई.जहाँ स्थानीय समाज के मात्र १५ परिवार थे वहीं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में प्रतिदिन सेकड़ों की संख्या में लोगो का टाटा लगा रहता था. २३ अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ प्रतिष्ठा का शुभारम्भ हुआ ओए क्रमशः गर्भ कल्याणक (पूर्व व उत्तर), जन्म कल्याणक, तप कल्याणक, ज्ञान कल्याणक और मोक्ष कल्याणक की क्रियाएं संपन्न हुई.

प्रतिष्ठा में माता पिता बनने का सौभाग्य श्रीमती सविता जैन एवं श्री राजेंद्र जैन 'साड़ी वाले' को प्राप्त हुआ.प्रतिष्ठा के समस्त कार्यक्रम युवा प्रतिष्ठाचार्य पं. श्री मनोज शास्त्री 'रोहिणी' व सह-प्रतिष्ठाचार्य पं.श्री संजय शास्त्री 'नजफगढ़' के निर्देशन में सम्पूर्ण हुआ.

बहती नदी के सामान पूज्य गुरुदेव का विहार श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, करावल नगर के लिए हुआ.यहाँ 06 मई को शिव विहार (करावल नगर) में  संत भवन का शिलान्यास किया जायेगा और 11 मई को जवाहर पार्क, लक्ष्मी नगर में वेदी प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा.संघस्थ बाल ब्र. शुभाशीष भैया ने बताया कि पूज्य एलाचार्य श्री ११ मई को ही दिल्ली से प्रस्थान कर जायेंगे और जेवर, जुरेहरा,कामां, डिंग, बोलखेडा, आगरा होते हुए टूंडला पहुचेंगे जहाँ जून माह में मानस्तंभ के भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा कि सम्भावना है.

No comments:

Post a Comment

क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com