इसी नया मंदिर के परिधि में जैन गिर्ल्स स्कूल के सभागार में शुक्रवार 02 दिसम्बर को स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधन हेतु प्रातः 08:30 बजे से मंगल प्रवचन होंगे.
परम पूज्य एलाचार्य श्री 06 दिसम्बर को प्रातः 06:30 बजे चांदनी चौक से विहार कर यमुनापार स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर, शंकर नगर में भव्य प्रवेश होगा और 11 दिसम्बर को गणधर वलय विधान का संगीतमय आयोजन होगा.
13 दिसम्बर को इन्द्रापुरी होते हुए 15 दिसम्बर को जय शांति सागर निकेतन,मंडोला (गाज़ियाबाद) में मंगल प्रवेश होगा जहाँ 18 दिसम्बर को पूज्य एलाचार्य श्री परम शिष्य पूज्य ऐलक श्री विज्ञान सागर जी महाराज का 18 वाँ दीक्षा दिवस मनाया जायेगा और नवीन दो वेदियों का शिलान्यास भी संपन्न होगा.
No comments:
Post a Comment
क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?