परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार २ फरवरी को अतिशय क्षेत्र अहिछत्र से रामपुर के लिए होगा। 25 फरवरी को रामपुर में मंगल प्रवेश होगा तथा 1 मार्च को मुरादाबाद में मंगल प्रवेश होग। पूज्य गुरुदेव विहार करते हुए 14 मार्च को पूज्य श्री का संघ सहित सूर्य नगर में प्रवेश होगा तथा 16 मार्च को दिल्ली की धर्म नगरी लक्ष्मी नगर में होगा। पूज्य गुरुदेव के परम पावन सानिध्य में 20 मार्च से 28 मार्च तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन संपन्न होगा। पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज का चतुर्थ एलाचार्य पदारोहण दिवस का आयोजन 1 अप्रैल को हेडगेवार सभागार, शंकर नगर में मनाया जायेगा तथा 31 मार्च को भगवान पार्श्वनाथ केवलज्ञान कल्याणक महोत्सव व जिनसहस्रनाम विधान का आयोजन भी किया जायेगा।
Thursday, February 21, 2013
Wednesday, February 13, 2013
क्षुल्लक दीक्षाएं सानंद संपन्न
भगवान पार्श्वनाथ की तप स्थली अहिछत्र की पावन भूमि पर परम पूज्य श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य दीक्षा सम्राट एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के मंगलकारी कर कमलों द्वारा 10 फरवरी 2013 को प्रातः 11बजे से जिनशासन प्रणीत भव्य द्वय क्षुल्लक दीक्षाएँ अपार जनसमूह के मध्य संपन्न हुई। इस अवसर पर संघस्त ब्र. शुद्धात्म प्रकाश जी एवं ब्र.अध्यात्म प्रकाश जी की सात सात प्रतिमाओं को बढाकर ग्यारह प्रतिमाओं के संस्कार कर क्रमशः क्षुल्लक श्री सच्चिदानंद जी एवं क्षुल्लक श्री स्वरूपानंद जी नाम से संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चित्र अनावरण व मंगल गीत के माध्यम से हुआ। पश्चात विभिन्न समाजों द्वारा श्रीफल भेंट किये गए। आगरा, एटा, बडौत, मेरठ, दिल्ली, सरधना, तिजारा, मंडोला, फिरोजाबाद एवं अहिछत्र की समाज द्वारा चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट किये।
दीक्षार्थी शुद्धात्म प्रकाश जी के धर्म माता-पिता बनने का सौभाग्य श्रीमती चन्द्र किरण जैन ध.प. श्री राजेश जैन (एत्मादपुर) तथा दीक्षार्थी अध्यात्म प्रकाश जी के माता -पिता बनने का सौभाग्य श्रीमती श्रीमती जैन ध.प.श्री शगुन चंद जैन (भिंड) को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज की मुख्यता के साथ मुनि श्री प्रमुख सागर जी, मुनि श्री ज्ञानानंद जी, मुनि श्री सर्वानन्द जी, मुनि श्री जिनानंद जी, आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी, क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी व क्षुल्लिका श्री वीरनंदनी माताजी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
जानकारी देते हुए संघस्त ब्र.शुभाशीष भैया जी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव ससंघ के सानिध्य में “महासिद्धांत ग्रन्थ वाचना” चल रही है जिसका निष्ठापन 23 फरवरी को किया जायेगा तथा संघ का विहार रामपुर (उ.प्र.) के लिए होगा। पूज्य एलाचार्य श्री रामपुर, मुरादाबाद, हापुड होते हुए संभावित 19 मार्च को शकरपुर,दिल्ली प्रवेश करेंगे जहाँ 20 से 27 मार्च तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन अष्टाह्निका में किया जायेगा।
जानकारी देते हुए संघस्त ब्र.शुभाशीष भैया जी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव ससंघ के सानिध्य में “महासिद्धांत ग्रन्थ वाचना” चल रही है जिसका निष्ठापन 23 फरवरी को किया जायेगा तथा संघ का विहार रामपुर (उ.प्र.) के लिए होगा। पूज्य एलाचार्य श्री रामपुर, मुरादाबाद, हापुड होते हुए संभावित 19 मार्च को शकरपुर,दिल्ली प्रवेश करेंगे जहाँ 20 से 27 मार्च तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन अष्टाह्निका में किया जायेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)
विचार
मुख्य धाराएं
-
अलसी - एक चमत्कारी आयुवर्धक, आरोग्यवर्धक दैविक भोजन अलसी - एक चमत्कारी आयुवर्धक , आरोग्यवर्धक दैविक भोजन अलसी शरीर को स्वस्थ ...
-
आप सब सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। होली मंगल मिलन पर रंग और अंतरंग का अनूठा संगम होली खेले मुनिराज
-
परम पूज्य राष्ट्र संत श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय व आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य अभिक्षण ज्ञानोपयोगी एलाचा...
-
"गणिनी" स्त्री पर्याय का सर्वोच्च पद है तथा अर्यिका संघ में आचार्य के सामान है। आर्यिका , क्षुल्लिका दीक्षा देने की अनुमति ग...
-
ये पहली बार हुआ था जब हजारों की संख्या में जन समूह ने भव्य दिगम्बरी जिन अनगार (मुनि) दीक्षाएं देखने अवसर प्राप्त किया। अतिशय क्षेत्र श्...
आज का प्रवास
गुरु शरण

आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव
आपको ये website कैसी लगी?
JOIN VASUNANDI
आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे
Email us @:- vasunandiji@gmail.com