Sunday, March 31, 2013

चतुर्थ एलाचार्य पदारोहण दिवस

एक बार फिर वो पावन दिवस को स्मरण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है जब परम पूज्य राष्ट्र संत श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज ने अपने मंगलकारी कर कमलों से परम श्रद्धेय अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज को 01 अप्रैल 2009 को ग्रीन पार्क में उपाध्याय से एलाचार्य बनाया था और उपाध्याय श्री निर्णय सागर जी मुनिराज से बन गए एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज। इस वर्ष पूज्य गुरुदेव का चतुर्थ एलाचार्य पदारोहण दिवस बड़े ही भक्ति भाव से और आनंद के साथ 01 अप्रैल 2013 को प्रातः 11 बजे से हेडगेवार सभागार, शंकर नगर, दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के साथ साथ मुनि श्री शिवसागर जी, श्री ज्ञानानंद जी, श्री सर्वानन्द जी, श्री जिनानंद जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी, क्षुल्लक श्री विशंकसागर जी, क्षुल्लक श्री समर्पणसागर जी, श्री सुखानंद जी, श्री सहजानंद जी, श्री सच्चिदानंद जी एवं श्री स्वरूपानंद जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त होगा।

Tuesday, March 26, 2013

Shakarpur Me Siddhchakra Aradhana Mahamandal Vidhan







आप सब सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

होली मंगल मिलन पर 

रंग और अंतरंग का अनूठा संगम 

होली खेले मुनिराज  

Tuesday, March 19, 2013

कल्याणकारी श्री कल्याण मंदिर विधान संपन्न

श्री पार्श्वनाथ भगवान की भक्ति आराधना का सर्वाधिक चमत्कारी स्तोत्र श्री कल्याण मंदिर का विधान श्री दिगम्बर जैन मंदिर, बैंक एन्क्लेव (दिल्ली) में 1 7 मार्च को बड़े ही भक्ति भाव से सानंद संपन्न हुआ। इस विधान में परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज का परम पुनीत सानिध्य भक्तों को प्राप्त हुआ जिसमे पूज्य एलाचार्य श्री के साथ साथ मुनि श्री ज्ञानानंद जी, मुनि श्री सर्वानन्द जी, मुनि श्री जिनानंद जी, क्षुल्लक श्री सच्चिदानंद जी एवं क्षुल्लक श्री स्वरूपानंद जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।  इस विधान का आयोजन जैन समाज के नेतृत्व में श्री बबलू जैन (राज डायमंड्स ) द्वारा संपन्न कराया गया। विधान में संगीत श्रीमती बबीता झांझरी ने दिया तो वहीँ विधानाचार्य के रूप में पं.श्री राकेश जी (आगरा) ने क्रियाएं संपन्न कराई। पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का बैंक एन्क्लेव में त्रि दिवसीय प्रवास रहा तत्पश्चात 19 मार्च को मंगल विहार कर श्री वर्धमान दिगम्बर जैन मंदिर, शकरपुर में मंगल प्रवेश हुआ। शकरपुर में पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन 20 से 28 मार्च तक संपन्न होगा। 

Thursday, March 14, 2013

दिल्ली में 16 मार्च को मंगल प्रवेश

परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल प्रवेश 16 मार्च को श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सूर्य नगर से विहार कर दिल्ली स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर, बैंक एन्क्लेव में भव्य मंगल प्रवेश करेंगे। पूज्य एलाचार्य श्री का प्रवेश लगभग 11 महीने बाद पुन्हः दिल्ली में हो रहा है। पूज्य गुरुदेव के पावन सानिध्य में 17 मार्च श्री कल्याण मंदिर विधान का संगीतमय आयोजन जिन मंदिर में किया जायेगा तथा 19 मार्च से 28 मार्च तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन श्री वर्धमान दिगम्बर जैन मंदिर, शकरपुर में किया जायेगा। 

Sunday, March 10, 2013

शकरपुर में एलाचार्य श्री वसुनंदी मुनिराज के सानिध्य में अष्टाह्निका

चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी मुनिराज की गौरवशाली परम्परा के अनमोल रत्न परम पूज्य श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम अग्यानुवर्ती शिष्य परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश 19 मार्च को श्री वर्धमान दिगम्बर जैन मंदिर, बी ब्लाक, शकरपुर में होगा जहाँ फाल्गुन माह की अष्टाह्निका का आयोजन 20 मार्च से 28 मार्च तक संगीतमय व उत्साहपूर्वक किया जायेगा। पर्व के दौरान अनंतानंत सिद्ध परमेष्ठी की आराधना का स्त्रोत श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन होगा। इस विधान के माध्यम से सति मैनासुंदरी ने अपने पति सेठ श्रीपाल आदि 700 कोडियों को निरोगी किया था। इस विधान में आप भी सम्मिलित हो अपने पाप कर्म का क्षय कर पुण्यार्जन करें। 28 मार्च को हवन के पश्चात् भव्य रथयात्रा के माध्यम से निष्ठापन किया जायेगा। 
धर्म जागृति संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री पंकज जैन ने बताया कि पूज्य गुरुदेव का दिल्ली में मंगल प्रवेश 17 मार्च को लक्ष्मी नगर स्थित बैंक एन्क्लेव जैन मंदिर में होगा जहाँ दो दिन के प्रवास के पश्चात् शकरपुर में मंगल प्रवेश होगा। 
पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के साथ साथ मुनि श्री ज्ञानानंद जी, मुनि श्री सर्वानन्द जी, मुनि श्री जिनानंद जी, क्षुल्लक श्री सच्चिदानंद जी एवं क्षुल्लक श्री स्वरूपानंद जी महाराज का भी सानिध्य व दर्शन प्राप्त होगा। 

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com