Sunday, October 30, 2011

वाग्दीक्षा और क्षुल्लक दीक्षा महोत्सव

शांति,कुन्थु,अर तीर्थंकर की जन्म कल्याणक स्थली, एतिहासिक नगरी हस्तिनापुर में कार्तिक मेले के शुभ अवसर एवं चातुर्मास के निष्ठापन पर परम पूज्य राष्ट्र संत, सिद्धांत चक्रवर्ती श्वेतपिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय प्रभावक शिष्य परम पूज्य अभिक्षण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज (ससंघ) का भव्य
पिच्छि परिवर्तन एवं दीक्षा महोत्सव 
गुरूवार दिनांक 10 नवम्बर 2011
प्रातः 10 बजे से 
स्थान: श्री आदिवीर विद्याश्री जैन आश्रम, पाण्डवान रोड, हस्तिनापुर (मेरठ,उ.प्र.)

कार्यक्रम 
9 नवम्बर 
प्रातः 7 बजे सामूहिक पूजन 
दोपहर 2 बजे से संगीत व मेहँदी 
संयम 5 बजे से गोद भराई एवं बिनोली
10 नवम्बर 
प्रातः 7 बजे से गणधर वलय विधान 
प्रातः 10 बजे से दीक्षा संस्कार
मुनिद्वय श्री ज्ञानानंद जी एवं श्री सर्वानन्द जी मुनिराज की वाग्दीक्षा
प्रातः :11 बजे से क्षुल्लक दीक्षा संस्कार विधि 
(सरधना निवासी ब्र.अमोलक चंद जी जैन,नवम प्रतिमा धारी) 
दोपहर 12 बजे से पिच्छि परिवर्तन
दोपहर 01 बजे से चातुर्मास मंगल कलश ड्रा एवं वितरण 

कार्यक्रम के उपरांत भोजन ग्रहण कर अनुग्रहित करें 

आयोजक : श्री आदिवीर विद्याश्री चैरीटेबल ट्रस्ट, हस्तिनापुर 

Thursday, October 13, 2011

चातुर्मास निष्ठापन और पिच्छि परिवर्तन १० नवम्बर को

परम श्रद्धेय श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज का धर्माराधना के साथ हस्तिनापुर में चातुर्मास चल रहा है जिसका निष्ठापन १० नवम्बर को हस्तिनापुर वार्षिक मेला के अवसर पर किया जायेगा.चातुर्मास कलश वितरण और पिच्छि परिवर्तन का कार्यक्रम दोपहर १ बजे से प्रारंभ होगा.सांस्कृतिक कार्यक्रम,अतिथि सम्मान,चातुर्मास कलश ड्रा तथा गुरु मुख से मंगल प्रवचन सुनने का भी लाभ प्राप्त होगा.पूज्य गुरुदेव की पिछिका प्राप्त करने के लिए व्रतों को धारण करना होता है.गुरुदेव की पिच्छि रुपयों की बोली से नहीं अपितु संयम के ग्रहण करने से मिलती है.यदि आप भी संयम ग्रहण करने के इच्छुक हैं तो आज ही हस्तिनापुर में संपर्क कर अपना नाम लिखायें.
पूज्य गणिनी आर्यिका श्री विद्याश्री माताजी एवं आर्यिका श्री विधाश्री माताजी का भव्य पिच्छि परिवर्तन 30 अक्टूबर को शकरपुर में दोपहर 12:30 बजे से संपन्न होगा

Monday, October 3, 2011

मुख्य समाचार


  • आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज का 88वां जन्म दिवस महोत्सव कुन्द्कुद भारती में 22 अप्रैल को सानंद संपन्न 
  • एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ सानिध्य में इन्द्रापुरी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा 23-29 अप्रैल को सानंद संपन्न 
  • एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ सानिध्य में जवाहर पार्क लक्ष्मी नगर में 11 अप्रैल को होगा वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन 
  • मुनि श्री पुण्य सागर जी का आचार्य पद समारोह २४ अप्रैल को सानंद संपन्न 
  • मुनि श्री पुलक सागर जी के सानिध्य में सूरजमल विहार दिल्ली में वार्षिक रथ यात्रा सानंद संपन्न 
  • आचार्य श्री बाहुबली मुनिराज की द्वितीय पुण्य तिथि 10 मई को, स्मृति दिवस के रूप में 13 मई को होगा शाह ऑडिटोरियम में आयोजन 
  • आचार्य श्री ज्ञानभूषण जी महाराज के कर कमलों द्वारा द्वय क्षुल्लिका दीक्षा कांधला में 29 अप्रैल को होगी संपन्न 

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com