एक बार फिर वो पावन दिवस को स्मरण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है जब परम पूज्य राष्ट्र संत श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज ने अपने मंगलकारी कर कमलों से परम श्रद्धेय अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज को 01 अप्रैल 2009 को ग्रीन पार्क में उपाध्याय से एलाचार्य बनाया था और उपाध्याय श्री निर्णय सागर जी मुनिराज से बन गए एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज। इस वर्ष पूज्य गुरुदेव का चतुर्थ एलाचार्य पदारोहण दिवस बड़े ही भक्ति भाव से और आनंद के साथ 01 अप्रैल 2013 को प्रातः 11 बजे से हेडगेवार सभागार, शंकर नगर, दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के साथ साथ मुनि श्री शिवसागर जी, श्री ज्ञानानंद जी, श्री सर्वानन्द जी, श्री जिनानंद जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी, क्षुल्लक श्री विशंकसागर जी, क्षुल्लक श्री समर्पणसागर जी, श्री सुखानंद जी, श्री सहजानंद जी, श्री सच्चिदानंद जी एवं श्री स्वरूपानंद जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त होगा।
Sunday, March 31, 2013
Tuesday, March 26, 2013
Tuesday, March 19, 2013
कल्याणकारी श्री कल्याण मंदिर विधान संपन्न
श्री पार्श्वनाथ भगवान की भक्ति आराधना का सर्वाधिक चमत्कारी स्तोत्र श्री कल्याण मंदिर का विधान श्री दिगम्बर जैन मंदिर, बैंक एन्क्लेव (दिल्ली) में 1 7 मार्च को बड़े ही भक्ति भाव से सानंद संपन्न हुआ। इस विधान में परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज का परम पुनीत सानिध्य भक्तों को प्राप्त हुआ जिसमे पूज्य एलाचार्य श्री के साथ साथ मुनि श्री ज्ञानानंद जी, मुनि श्री सर्वानन्द जी, मुनि श्री जिनानंद जी, क्षुल्लक श्री सच्चिदानंद जी एवं क्षुल्लक श्री स्वरूपानंद जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। इस विधान का आयोजन जैन समाज के नेतृत्व में श्री बबलू जैन (राज डायमंड्स ) द्वारा संपन्न कराया गया। विधान में संगीत श्रीमती बबीता झांझरी ने दिया तो वहीँ विधानाचार्य के रूप में पं.श्री राकेश जी (आगरा) ने क्रियाएं संपन्न कराई। पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का बैंक एन्क्लेव में त्रि दिवसीय प्रवास रहा तत्पश्चात 19 मार्च को मंगल विहार कर श्री वर्धमान दिगम्बर जैन मंदिर, शकरपुर में मंगल प्रवेश हुआ। शकरपुर में पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन 20 से 28 मार्च तक संपन्न होगा।
Thursday, March 14, 2013
दिल्ली में 16 मार्च को मंगल प्रवेश
परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल प्रवेश 16 मार्च को श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सूर्य नगर से विहार कर दिल्ली स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर, बैंक एन्क्लेव में भव्य मंगल प्रवेश करेंगे। पूज्य एलाचार्य श्री का प्रवेश लगभग 11 महीने बाद पुन्हः दिल्ली में हो रहा है। पूज्य गुरुदेव के पावन सानिध्य में 17 मार्च श्री कल्याण मंदिर विधान का संगीतमय आयोजन जिन मंदिर में किया जायेगा तथा 19 मार्च से 28 मार्च तक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन श्री वर्धमान दिगम्बर जैन मंदिर, शकरपुर में किया जायेगा।
Sunday, March 10, 2013
शकरपुर में एलाचार्य श्री वसुनंदी मुनिराज के सानिध्य में अष्टाह्निका
चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी मुनिराज की गौरवशाली परम्परा के अनमोल रत्न परम पूज्य श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम अग्यानुवर्ती शिष्य परम पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश 19 मार्च को श्री वर्धमान दिगम्बर जैन मंदिर, बी ब्लाक, शकरपुर में होगा जहाँ फाल्गुन माह की अष्टाह्निका का आयोजन 20 मार्च से 28 मार्च तक संगीतमय व उत्साहपूर्वक किया जायेगा। पर्व के दौरान अनंतानंत सिद्ध परमेष्ठी की आराधना का स्त्रोत श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान का आयोजन होगा। इस विधान के माध्यम से सति मैनासुंदरी ने अपने पति सेठ श्रीपाल आदि 700 कोडियों को निरोगी किया था। इस विधान में आप भी सम्मिलित हो अपने पाप कर्म का क्षय कर पुण्यार्जन करें। 28 मार्च को हवन के पश्चात् भव्य रथयात्रा के माध्यम से निष्ठापन किया जायेगा।
धर्म जागृति संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री पंकज जैन ने बताया कि पूज्य गुरुदेव का दिल्ली में मंगल प्रवेश 17 मार्च को लक्ष्मी नगर स्थित बैंक एन्क्लेव जैन मंदिर में होगा जहाँ दो दिन के प्रवास के पश्चात् शकरपुर में मंगल प्रवेश होगा।
पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के साथ साथ मुनि श्री ज्ञानानंद जी, मुनि श्री सर्वानन्द जी, मुनि श्री जिनानंद जी, क्षुल्लक श्री सच्चिदानंद जी एवं क्षुल्लक श्री स्वरूपानंद जी महाराज का भी सानिध्य व दर्शन प्राप्त होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)
विचार
मुख्य धाराएं
-
श्री पार्श्वनाथ भगवान की भक्ति आराधना का सर्वाधिक चमत्कारी स्तोत्र श्री कल्याण मंदिर का विधान श्री दिगम्बर जैन मंदिर, बैंक एन्क्लेव (दिल्...
-
प.पू. अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के प्रथम आचार्य पदारोहण दिवस पर आयोजित "अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी प्रतियोगिता...
-
परम पूज्य राष्ट्र संत श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय व आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य अभिक्षण ज्ञानोपयोगी एलाचा...
-
उपसर्ग विजेता भगवन पार्श्वनाथ की तपस्थली अतिशय क्षेत्र अहिछत्र में परम पूज्य श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज...
-
= स्वाध्याय के लिए शास्त्रों का सामने होना आवश्यक नहीं,स्वाध्याय तो प्रकृति के किसी भी पदार्थ का आश्रय लेकर किया जा सकता है यदि दृष्टि समीची...
आज का प्रवास
गुरु शरण

आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव
आपको ये website कैसी लगी?
JOIN VASUNANDI
आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे
Email us @:- vasunandiji@gmail.com