शिमला इतिहास के शिलापट्ट पर अंकित हुआ एलाचार्य वसुनंदी जी का नाम
परम पूज्य श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल प्रवेश 20 मई को श्री दिगम्बर जैन मंदिर, शिमला में हुआ जहाँ जैन जैनेत्तर समाज ने भव्य स्वागत किया। सभी मुख्य समाचार पत्रों में पूज्य गुरुदेव के आगमन की जानकारी प्रकाशित की गई। 20 मई को ही सिद्धांत एवं आगम ग्रन्थ की वाचना का प्रारंभ किया गया जिसमे महाबन्धो भाग 7 की वाचना का पाठ किया गया। 25 मई को दोपहर 2 बजे से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन स्थानीय समाज द्वारा किया गया जिसमे शिमला के सभी मुख्य समाचार पत्रों एवं चैनलों ने भाग लिया। 27 मई से 29 मई 2013 तक श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन बड़े ही आनंद और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
07 जून को दिगम्बर जैन सभा, शिमला ने पुनः प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है जिसमे शिमला के प्रमुख समाचार पत्र प्रतिनिधियों एवं प्रमुख चैनल प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। 08 जून को दिगम्बर जैन मंदिर में श्री याग मण्डल विधान का कार्यक्रम वृहद् स्तर पर दोपहर 1 2 बजे से आयोजित किया गया जिसमे सौधर्मेंद्र बनने का सौभाग्य श्री सुशील जैन पंचकुला तथा मनोज जैन शिमला को प्राप्त हुआ। महायज्ञ नायक श्री किशोरी लाल जैन, पंचकुला एवं श्री अशोक कुमार जैन, शिमला को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कुबेर इन्द्र बनने का सौभाग्य श्री अजय कुमार जैन, राज कॉटेज,मेरठ एवं राकेश जैन, शिमला को प्राप्त हुआ। 09 जून को भव्य जैनेश्वरी दीक्षा का कार्यक्रम दोपहर 11 बजे से चा.च.आचार्य श्री शांतिसागर सभागार, निकट दिगम्बर जैन मंदिर, शिमला में पूज्य गुरुदेव दीक्षा सम्राट एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के पावन करकमलों द्वारा संपन्न किया जायेगा जिसमे दीक्षार्थी के माता पिता बनने का सौभाग्य श्रीमती अनीता जैन ध.प. श्री राजकमल सरावगी तथा श्रीमती रीना जैन ध.प. श्री राजीव जैन ग्रीन पार्क, दिल्ली को प्राप्त हुआ। सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार वाचना, पंचकल्याणक एवं दीक्षा का आयोजन किया गया है जो हिमाचल के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। शिमला प्रवास के अंतिम दौर में 13 जून को वाचना निष्ठापना एवं श्रुत पंचमी महा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा तथा दोपहर 3 बजे से चातुर्मास स्थली श्री जम्बूस्वामी तपोस्थली, बोलखेडा (भरतपुर,राजस्थान) के लिए विहार प्रारंभ होगा जहाँ 21 जुलाई को चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना की जाएगी।
मुख्य धाराएं
-
अलसी - एक चमत्कारी आयुवर्धक, आरोग्यवर्धक दैविक भोजन अलसी - एक चमत्कारी आयुवर्धक , आरोग्यवर्धक दैविक भोजन अलसी शरीर को स्वस्थ ...
-
प.पू.अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी, दीक्षा सम्राट, सर्वाधिक दीक्षा प्रदाता एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के पावन कर कमलों द्वारा 06 नवम्बर 2014 को...
-
(पूज्य श्री का विहार अतिशय क्षेत्र विराटनगर के लिए हो रहा है) परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल ...
-
आचार्य श्री विद्यानंद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित।इस प्रतियोगिता में लगभग 700 प्रतियाँ प्राप्त हुई जिनमे से 19 प्रतियोगियों को 169 में से 16...
-
आज पूज्य गुरुदेव का 48वां जन्म दिवस है। इस उपलक्ष्य में आईये जानें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के जीवन से ...
-
परम पूज्य राष्ट्र संत श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय व आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य अभिक्षण ज्ञानोपयोगी एलाचा...
-
परम पूज्य आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ के पावन सान...
आज का प्रवास
JOIN VASUNANDI
आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDIऔर SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे
Email us @:- vasunandiji@gmail.com
I will not be able to attend this wonderful programme. Please say my NAMOSTU to GURUDEV.
ReplyDeleteAjeet Jain
Mawana