परम पूज्य शेवत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ सानिध्य में बागपत रोड पर नवनिर्मित नगर का नाम मेरठ समाज के लोगो ने पूज्य गुरुदेव के नाम से घोषित कर "वसुनंदी विहार" रखा जिसमे
04 अप्रैल को पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में एक भव्य जिन मंदिर का शिलान्यास प्रातः 08 बजे संपन्न हुआ.पूज्य गुरुदेव का मंगल विहार 04 अप्रैल की शाम को दिल्ली की ओर हुआ.दिल्ली में आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में पंचकल्याणक 09-15 मई तक संपन्न होंगे.
जैन धर्म के २४ वें तीर्थंकर शासन नायक श्री महावीर स्वामी का २६१० वां जन्म कल्याणक महोत्सव सम्पूर्ण भारत में बड़े ही भक्ति भाव व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.आज वर्तमान काल में तीर्थंकर वर्धमान की बेहद आवश्यकता है जिन्होंने अहिंसा का सदुपदेश समस्त प्राणी मात्र के लिए दिया था.आज के कलयुग में ऐसे महान आत्मा का उपदेश ही आतंकवाद,नक्सलवाद और भ्रष्टाचार से बचा सकता है.
04 अप्रैल को पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में एक भव्य जिन मंदिर का शिलान्यास प्रातः 08 बजे संपन्न हुआ.पूज्य गुरुदेव का मंगल विहार 04 अप्रैल की शाम को दिल्ली की ओर हुआ.दिल्ली में आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में पंचकल्याणक 09-15 मई तक संपन्न होंगे.
जैन धर्म के २४ वें तीर्थंकर शासन नायक श्री महावीर स्वामी का २६१० वां जन्म कल्याणक महोत्सव सम्पूर्ण भारत में बड़े ही भक्ति भाव व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.आज वर्तमान काल में तीर्थंकर वर्धमान की बेहद आवश्यकता है जिन्होंने अहिंसा का सदुपदेश समस्त प्राणी मात्र के लिए दिया था.आज के कलयुग में ऐसे महान आत्मा का उपदेश ही आतंकवाद,नक्सलवाद और भ्रष्टाचार से बचा सकता है.
इस वर्ष अहिंसा की प्रति मूर्ति तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक भारत की राजधानी दिल्ली के साथ साथ देश सभी प्रदेशों में बेहद भक्ति भाव से मनाया जा रहा है.दिल्ली में १६ अप्रैल को चांदनी चौक में रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा तो वही यमुनापार में गौतम पुरी में रथ यात्रा निकली जाएगी.१६ अप्रैल को ही वसुंधरा गाज़ियाबाद में रथ यात्रा निकली जाएगी तो १० अप्रैल को यमुनापार महावीर जयंती का आयोजन कैलाश नगर में किया गया.


आप सब भी इस महावीर जयंती पर इमानदारी,एकता,भाईचारा,मानवता को अपने ह्रदय में उतारे तभी आपका महावीर जयंती मनाने का मूल उद्देश्य पूर्ण होगा.
महावीर जयंती की हार्दिक शुभ कामनाएं
No comments:
Post a Comment
क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?