
दीक्षार्थियों की बिनौली यात्रा व गोद भराई 03 फरवरी को फिरोजाबाद, 04 फरवरी को टूंडला और 05 फरवरी को बदायूं में आयोजित होगी। 03 फरवरी को फिरोजाबाद में परम पूज्या गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में बिनौली का आयोजन होगा।
दीक्षा महोत्सव में पूज्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के साथ साथ पूज्य मुनि श्री ज्ञानानंद जी, मुनि श्री सर्वानन्द जी एवं मुनि श्री जिनानंद जी मुनिराज का सानिध्य भी प्राप्त होगा। अभी पूज्य गुरुदेव ससंघ के सानिध्य में 27 जनवरी से 20 फरवरी तक महा सिद्धांत ग्रन्थ शीतकालीन वाचना का आयोजन भी अहिछत्र में चल रहा है। संघस्त बाल ब्र.पुण्याशीश भैया जी ने बताया की अहिछत्र से संघ का विहार दिल्ली की ओर होगा।