Monday, January 28, 2013

मंगल प्रवेश अतिशय क्षेत्र अहिछत्र

कड़ कडाती ठण्ड और घने कोहरे में विहार कर सुभ 11 बजे परम पूज्य श्वेत पिच्छाचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज के परम प्रिय शिष्य एलाचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल प्रवेश अतिशय क्षेत्र अहिछत्र में 27 जनवरी को हुआ। गाजे बाजे के साथ पूज्य एलाचार्य श्री का स्वागत किया गया तथा स्थानीय कार्यकारिणी द्वारा पाद प्रक्षालन गुरु अभिवादन किया।पूज्य एलाचार्य श्री के सानिध्य में महा सिद्धांत ग्रन्थ शीत कालीन वाचना का प्रारंभ मंगल कलश स्थापना व ध्वजारोहण के साथ हुआ।जिन धर्म की ध्वज फ़हराने का सौभाग्य श्री अनिल कुमार जैन (बिल्सी वाले) को प्राप्त हुआ तथा मंगल कलश श्री पद्मप्रकाश जैन (धनोरा मंडी) ने स्थापित किया। इस अवसर पर शास्त्र भेंट का सुनहरा अवसर श्री संजय जैन (बदायूं), श्री देवाशीष जैन (बिलसी), श्री निपुण जैन (ग्रीन पार्क) एवं श्री मृदंक जैन को प्राप्त हुआ। 27 जनवरी का दिन अहिछत्र के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित हुआ क्योंकि यह पहली बार है जब अहिछत्र में शीतकालीन वाचना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का कुशल रूप से मंच संचालन श्री संजय जैन शास्त्री (सागर) ने किया तथा कार्यक्रम के प्रबंधक श्री ओम प्रकाश जैन को बनने का सौभाग्य मिला।
लगभग 25 दिन चलने वाली वाचना में प्रातः श्री राजवार्तिक शास्त्र का स्वाध्याय किया जायेगा वही दोपहर में श्री महाबन्ध भाग 5 शास्त्र का स्वाध्याय किया जायेगा। संघस्त बाल ब्र.शुभाशीष भैया जी ने बताया कि इतना ही नहीं समय का सदुपयोग करते हुए अन्य समय में संघ की अलग अलग विषय पर शिक्षाएं भी पूज्य एलाचार्य श्री द्वारा दी जायेंगी।
संघस्त बाल ब्र. पुण्याशीश भैया जी ने बताया कि वाचना के पश्चात् संघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर होगा।

No comments:

Post a Comment

क्या आप कार्यक्रम में आएंगे?

विचार

विचार- "पानी पियो छानकर, वाणी बोलो जानकर "

मुख्य धाराएं

आज का प्रवास

आज का प्रवास 27-02-2016
*परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ का मंगल विहार दिल्ली की ओर चल रहा है. 05 मार्च को ग्रीन पार्क में होगा मंगल प्रवेश।
*मुनि श्री नमिसागर जी, ऐलक श्री विज्ञानसागर जी,क्षुल्लक श्री विशंक सागर जी,क्षुल्लक श्री अनंत सागर जी मंडोला,गाज़ियाबाद में विराजमान है।
*मुनि श्री शिवानंद जी, मुनि श्री प्रशमानन्द जी अतिशय क्षेत्र जय शान्तिसागर निकेतन,मंडोला,उ.प्र. में विराजमान है।
*संघ नायिका गणिनी आर्यिका श्री गुरुनंदनी माताजी ससंघ राजाखेड़ा,राज. में विराजमान हैं।
*स्वसंघ प्रवर्तिका आर्यिका श्री सौम्यनंदनी माताजी ससंघ पपौरा,म.प्र. में विराजमान हैं।
*आर्यिका श्री पद्मनंदनी माताजी ससंघ ज्योति नगर, दिल्ली में विराजमान हैं।

गुरु शरण

गुरु शरण
आचार्य श्री विद्यानंद जी मुनिराज से पड़ते हुए गुरुदेव

आपको ये website कैसी लगी?

JOIN VASUNANDI

आचार्य श्री के सभी कार्यक्रमों, विहार,समाचार,प्रवचन आदि की जानकारी के लिए आज ही अपने मोबाइल से whatsapp message भेजे
JOIN VASUNANDI
और SEND करे 9024620835 NUMBER पर
आपको हमेशा के लिए FREE SMS मिलते रहेंगे

Email us @:- vasunandiji@gmail.com